उदयपुर,05 सितंबर 2022: उदयपुर के दूध तलाई के आगे जलबुर्ज पर स्थित धार्मिक परिसर में शराब पार्टी और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में परिसर की छत पर शराब की बोतलों के साथ कुछ युवक दिखाई दे रहे है।
क्या है मामला
रथयात्रा के सफल आयोजन की खुशी में जलबुर्ज परिसर में प्रसादी का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ युवक धार्मिक परिसर की छत पर शराब पार्टी कर रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर तकरीबन 10 से 12 युवक धार्मिक परिसर पहुँच गए और वीडियो बनाने के दौरान पूछने लगे कि धार्मिक स्थल पर शराब पार्टी क्यों की जा रही है? इस पर विवाद बढ़ गया और हालात मारपीट तक पहुँच गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने आनन फानन में बोतले छत से दूर फेंक दी ।
मारपीट के कारण धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना के सिर पर चोटें आई है। जिस पर उन्हें MB अस्पताल ले जाया गया। मामलें को लेकर दोनों पक्ष घण्टाघर थाना पुलिस के पास पहुँचे है।