उदयपुर ,04 नवम्बर 2022 : उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड जैसी घटना कारित कर देने जैसी धमकी देने के बाद एक युवक पर घर में घुसकर तलवारों से हमला किया गया है। मामला बीते मंगलवार 1 नवम्बर की रात का बताया जा रहा है। उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के सज्जननगर इलाके में रात में तकरीबन 10 -12 समाजकंटकों ने विशाल नाम के युवक के घर में घुसकर तलवारों से हमला कर दिया ,जिससे विशाल लहूलुहान हो गया और हमलावर ये कहते हुए भाग निकले कि कन्हैयालाल वाली घटना याद रखना। इसके बाद विशाल के परिजन उसे घायल अवस्था मे लेकर महाराणा भूपाल अस्पताल पहुँचे , जहाँ उपचार के बाद अगले दिन उसे छुट्टी दे दी गयी है।
हालांकि विशाल की हालात खतरे से बाहर है और पुलिस ने मामलें की गंभीरता और कन्हैया लाल हत्याकांड के ज़िक्र वाली धमकी को देखकर मामले की जांच DSP तपेन्द्र मीणा को सौपी है।
क्या है मामला
विशाल मेघवाल पुत्र मोतीलाल मेघवाल मंगलवार रात तकरीबन 11 बजे अपने परिवार के साथ खाना खा रहा था ,तभी उसे घर के बाहर गाली-गलौज की आवाज सुनाई दी। बाहर जाकर देखने पर शाकिर नाम का युवक उससे उलझ पड़ा और बहस करने लगा ।थोड़ी देर बहस के बाद शाकिर धमकी देकर कुछ देर बाद आने का कहकर वहाँ से रवाना हो गया। इसके बाद विशाल के परिवार वाले भी घर का दरवाजा बंद कर अंदर आ गए।
इसके कुछ समय बाद ही शाकिर अपने साथ 10- 12 साथियों के साथ हाथों में तलवार और डंडे के साथ विशाल के घर लौट कर दरवाजा पीटने लगा। जैसे ही परिजनों ने दरवाजा खोला तभी अभी बदमाश घर मे घुस गए और विशाल पर हमला कर दिया। हमले के दौरान चीख पुकार मचने से मोहल्ले वासी इकट्ठे हो गए और भीड़ बढ़ती देख हमलावर वहा से भाग निकले। हमले के कारण विशाल के सर और हाथ पर चोटें आई है।