कोटड़ा,28 अगस्त 2022 : जमीन हड़पने की नीयत से गाँव के दबंगों ने बुजुर्ग को परिवार सहित घर छोड़कर चले जाने की धमकी मिली। घटना शनिवार की है जहाँ पीड़ित बुजुर्ग अपने परिवार सहित तहसील कार्यालय कोटड़ा पहुँचे और अधिकारियों से न्याय की भीख मांगने लगा। पूछताछ करने पर पीड़ित महिलाओं ने बताया कि बदमाशों ने घर छोड़कर चले जाने और जान से मारने की धमकी दी है डर के मारे घर पर खाना भी नही बना पाए परिवार के सदस्यों सहित मासूम बच्चें भी भूखे प्यासे तहसील कार्यालय में ही बैठे रहे।
मामला कोटडा थाना क्षेत्र के मंडवाल गाँव का है। जहाँ पीड़ित बुजुर्ग नानिया पिता पूना जाति गमार उम्र 80 वर्ष की खुद की खातेदारी जमीन को हड़पने के लिए गाँव के ही बंशी पिता बाबू, बाबू पिता भटिया, राजेंद्र पिता बाबू,हिरालाल पिता बाबू, फजा पिता अणदा, गेरुआ पिता नोपा सहित 9 से 10 दबंगो ने शनिवार को तलवार, तीर और कुल्हाड़ी जैसे हथियारों से लैस होकर चढ़ोतरा कर पीड़ित नानिया के घर पहुँचे जहाँ जान से मारने की धमकी देते हुए सभी को जमीन छोड़कर चले जाने की बात कही। डर के मारे बुजुर्ग नानिया और परिवार के महिलाएं एवं मासूम बच्चों सहित तहसील कार्यालय पहुँचे जहाँ तहसीलदार मंगला राम मीणा ने परिवार की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। वही बुजुर्ग ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कोटडा में मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि जमीन छीनने के लिए बदमाशों द्वारा पिछले 10-12 साल से परेशान किया जा रहा है।
दो खातेदार दोंनो के नाम समान होने से विवाद और तनाव की स्थिति बनी हुई है-
कोटड़ा तहसीलदार मंगला राम मीणा ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग नानिया पिता पूना जाति गमार के नाम 23 बीघा जमीन है वही गाँव के अन्य व्यक्ति नानिया पिता पूना जाति परमार के नाम 16 बीघा जमीन है। खातेदारी जमीन पर पिता और पुत्र के समान नाम होने से दोनों परिवारों में विवाद और तनाव है। नाम सुधार को लेकर एसडीओ कोर्ट में मामला चल रहा है।
पीड़ित द्वारा आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कोटडा में मामला दर्ज कराया है। अनुसंधान जारी है दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।