उदयपुर,16 जनवरी 2023 : दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर सहित आसपास का अंचल इन दिनों पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और उत्तर से चल रही ठंडी हवाओं के कारण शीत लहर की चपेट में है। ठंड और ठिठुरन ने लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। उदयपुर में सर्दी के हालात ऐसे है कि धूप में भी आराम नहीं मिल पा रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है।
इसी बीच 15 जनवरी की रात उदयपुर में सर्वाधिक ठंडी रही । उदयपुर के CTAE कॉलेज के फार्म हाउस पर -4.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
वहीं उदयपुर में आगामी दिनों में सर्दी के कारण तापमान गिरने और शीतलहर का प्रकोप बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर, प्रभा गौतम ने जिले के समस्त राजकीय गैर राजकीय विद्यालयों में आठवीं कक्षा तक दिनांक 16 जनवरी 2023 से 18 जनवरी 2023 तक अवकाश घोषित कर दिया है।
यह आदेश उदयपुर जिले के समस्त राजकीय निजी और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा । इसके साथ ही विद्यालय स्टाफ का समय शिविरा पंचांग के अनुसार रहेगा । साथ ही समस्त परीक्षाओं का समय कार्यक्रम भी यथावत रहेगा तथा सभी निजी विद्यालयों का समय दिनांक 19 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रातः 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा।