मानसून में सड़कों पर नहीं भरे पानी, निगम कर रहा कवायद,मानसून के पहले शहर का हर नाला होगा साफ,निगम आयुक्त ले रहे प्रतिदिन समीक्षा बैठक
उदयपुर, मानसून के दौरान बरसात से शहर के कई स्थानों पर पानी भर जाता है जिसका प्रमुख कारण शहर के छोटे एवं बड़े नालों का साफ नहीं होना है। प्रतिवर्ष जल भराव के कारण शहर वासियों को कई तरह से समस्या होती है। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश द्वारा इस वर्ष संपूर्ण नालों को साफ करवाने का अभियान चलाया गया है जिसकी आयुक्त प्रतिदिन स्वयं समीक्षा बैठक ले रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि मानसून के दौरान होने वाली बारिश में कई बार शहर के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं, लेकिन इस बार शहर के सभी छोटे एवं बड़े नालों की समुचित सफाई व्यवस्था करवा कर जल भराव नहीं हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, अधिशासी अभियंता यांत्रिक लखन लाल बेरवा को सख्त हिदायत दी गई है। हर परिस्थिति में मानसून के पहले शहर का हर नाला साफ होना चाहिए। आयुक्त ने बताया कि जल भराव की समस्या नाला बंद होने के कारण ही होती है। कचरा फंसने या पहले से होने के दौरान सड़क पर पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे शहर वासियों को वाहन संचालन और पैदल चलने में समस्या रहती है। लेकिन निगम द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि इस वर्ष जल भराव की संभावना कम से कम रहे।
प्रतिदिन ले रहे समीक्षा बैठक
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में नाला सफाई को लेकर प्रतिदिन उनके द्वारा समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य एवं गैराज शाखा से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से कौन सा नाला साफ किया गया है उसकी जानकारी प्राप्त की जाती है। साथ ही साफ किए गए नाले का कचरा प्रतिदिन वहां से उठ जाए ऐसी भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।