उदयपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में " विराट पथ संचलन"
दिनांक 21/1/2026 को विद्या निकेतन विद्यालय, सेक्टर–14, भैया/बहनों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में" विराट पथ संचलन" का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी अनुशासन एवं देशभक्ति की भावना के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ श्री राजवीर सिंह (महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर), स्थानीय सचिव श्री मुकेश कुमार, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र जी पंचोली, श्री धनाराम जी,श्री लव वर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रभु जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पथ संचलन के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा ध्वज दिखाकर पथ संचलन को रवाना किया गया। पथ संचलन का मार्ग स्थानीय विद्यालय से प्रारंभ होकर नेला तालाब रोड , सेजल वाटिका, CA भवन,सामुदायिक केंद्र , CA सर्किल, सेक्टर 14 मुख्य सड़क,गोविंदम हॉस्पिटल होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुआ।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रघोष, देशभक्ति गीत एवं कल्याण मंत्र के साथ किया गया। पथ संचलन में विद्यार्थियों ने अनुशासन, एकता एवं राष्ट्रप्रेम का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।