उदयपुर, 01 मई 2022 : भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अंतर्गत विप्र सेना द्वारा तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत दिनांक 1 मई 2022 रविवार शाम को 6:00 बजे भगवान परशुराम चौराहा पानेरियों की मादड़ी पर भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम रखा गया है, इसी क्रम में दिनांक 2 मई 2022 सोमवार को वल्लभाचार्य पार्क सेक्टर 11 में दीप प्रज्वलन एवं भव्य आरती का कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से रखा गया है।
विप्र सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम दिनांक 3 मई 2022 मंगलवार को प्रातः 10:30 अटल सभागार सेक्टर 4 उदयपुर में रखा गया है।
आप सभी परम श्रद्धेय विप्र बंधुओं से निवेदन है कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में आप सपरिवार अपने इष्ट मित्रों एवं समाज के बंधुओं के सहित सादर आमंत्रित हैं। कृपया आमंत्रण स्वीकार कर तीनों कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे।