उदयपुर, 30 मार्च 2022 : उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह और भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
आज इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने उच्च शिक्षा सचिव भवानी सिंह देथा को पत्र लिखकर जांच पूरी होने तक कुलपति अमेरिका सिंह को निलंबित करने को कहा है।
पत्र में कहां गया कि राज्य सरकार द्वारा श्री अमेरिका सिंह की नियुक्ति संबंधित शिकायत की जांच हेतु एक अलग कमेटी का गठन संभागीय आयुक्त, उदयपुर की अध्यक्षता में किया जा चुका है। इसी प्रकार सीकर के प्रस्तावित गुरुकुल विश्वविद्यालय विधेयक हेतु गठित जांच समिति जिसके श्री अमेरिका सिंह अध्यक्ष थे, ने मौका और तथ्यों की अनदेखी कर झूठी रिपोर्ट दी ,के संबंध में भी राज्य सरकार द्वारा संभागीय आयुक्त जयपुर के अध्यक्षता में जांच समिति का गठन किया जा चुका है।
मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962 की धारा,विश्वविद्यालयों की विधियां संशोधन विधेयक 2019 अधिनियम में अंतर स्थापित की गई थी। इस नई धारा के द्वारा कुलाधिपति को शक्तियां दी गई है कि वह कुलपति के विरुद्ध जांच लंबित रहने के दौरान उन्हें निलंबित कर सकें।
श्री अमेरिका सिंह द्वारा किए गए नियमित कार्य गंभीर प्रकृति के हैं और यदि वह उनके विरुद्ध प्रस्तावित जांच के दौरान कुलपति पद पर बने रहे तो यह जांच की निष्पक्षता को प्रभावित कर सकते हैं।
इसी क्रम में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विभिन्न सदस्यों द्वारा श्रीमान मुख्य सचिव को संबोधित पत्र की प्रति भी संलग्न कर रहा हूं । अतः अनुरोध है कि विश्वविद्यालय अधिनियम की मंशा अनुसार उक्त दोनों जांच पूर्ण होने तक कुलपति श्री अमेरिका सिंह को निलंबित करने हेतु उचित कार्रवाई विभाग के स्तर से करें ताकि संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जांच हो सके।