शहरी सेवा शिविर 2025 का आगाज,पहले दिन सैकड़ो की संख्या में शहर वासी हुए लाभान्वित,जनजाति मंत्री खराड़ी, सांसद रावत, शहर विधायक जैन, प्रभारी सचिव टी रविकांत, जिला कलक्टर ने किया शुभारंभ, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री का दिया धन्यवाद,प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त पाकर खिले चेहरे
उदयपुर। राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम उदयपुर द्वारा बुधवार को शहरी सेवा शिविर का आगाज किया गया जिसमें पहले ही दिन वार्ड 4, 5, 66, 67, 68 के सैकड़ो की संख्या में शहर वासी पहुंचे और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लिया।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक शहरी सेवा योजना 2025 का आगाज किया गया है। पहले दिन भंडारी दर्शक मंडप चेतक सर्कल पर वार्ड 4, 5, 66, 67, 68 के नागरिकों हेतु शिविर का आयोजन किया। शिविर का विधिवत शुभारंभ राज्य सरकार में जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, प्रभारी सचिव टी रविकांत, जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा किया गया। पहले दिन सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी अपने कार्यों को सम्पन्न करवाने हेतु शिविर में पहुंचे। शिविर में जिनके दस्तावेज पूर्ण थे उनका त्वरित निस्तारण कर कार्य संपन्न किया गया एवं जिनके दस्तावेज पूर्ण नहीं थे उनको वंचित दस्तावेज निगम में जमा करवाने हेतु आग्रह किया गया है जिससे उनके कार्य जल्द सम्पन्न हो सकें। कैंप में तैयार हुए पट्टे, प्रधानमंत्री आवास योजना के चेक सहित विभिन्न प्रमाण पत्रों को अतिथियों द्वारा बंटवाए गए।
प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त पाकर खिले चेहरे।
निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शहरी सेवा शिविर 2025 के पहले दिन कई शहर वासि लाभान्वित हुए। प्रधानमंत्री आवास योजना "अंगीकार 2025 अभियान" के उपलक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में 11 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के तहत 50,000/- रु की स्वीकृती के साथ चेक वितरण किए गये। चेक मिलने के पश्चात वहां उपस्थित पूरे परिवार के चेहरे खिल उठे। अत्यंत निर्धन परिवार से जुड़े लोग जिनके कच्चे मकान पर छत भी नसीब नहीं थी उन्हें ₹50000 मिलने के बाद आंखों से आंसू छलक आए। इसी के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 के लाभार्थी जिन्हें भवन निर्माण स्वीकृती की राशि 1.50 लाख वितरित किया गया था जिससे उनके भवन निर्माण का कार्य पूर्ण हुआ उन्होंने शिविर में आकर प्रधानमंत्री मोदी का दिल से आभार भी प्रकट किया।
168 स्थानों से छंटा अंधियारा।
शहरी सेवा शिविर के अंतर्गत बुधवार को शहर में 168 स्थान पर कई समय से रोशनी नहीं होने की शिकायतें प्राप्त हुई थी, शिकायत मिलने की तुरंत पश्चात ही आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर विद्युत शाखा द्वारा सभी 168 स्थान पर रोशनी उपलब्ध करवाई है। जिससे शहर वासी लगने वाले कैंप में की गई कार्यवाही से लाभान्वित हुए हैं।
मुख्यमंत्री स्वनिधि के 20 आवेदन में से 18 का हुआ निस्तारण।
शहरी सेवा शिविर में बुधवार को मुख्यमंत्री स्वनिधि के कुल 20 आवेदन प्राप्त हुए थे। आवेदनों की जांच पश्चात 20 में से 18 आवेदन के दस्तावेज पूर्ण पाए गया। आयुक्त के निर्देश पर सभी पात्र 18 आवेदकों के आवेदन अग्रिम कार्रवाई हेतु संबंधित बैंक को भिजवा दिए गए है। जल्द ही आवेदकों को बैंक द्वारा राशि जारी कर दी जाएगी।
कई समय से अटके कार्य हुई पूरे
नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 4, 5, 66, 67, 68 हेतु शहरी सेवा शिविर का भंडारी दर्शक मंडप में आयोजित किया गया था। इन वार्डो में कई वार्ड वासियों के कार्य लंबे समय से नगर निगम में लंबित चल रहे थे जिन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए संपन्न किए गए। शिविर में भवन अनुमति निर्माण की दो अनुमति पहले ही दिन जारी की गई, साथ ही नामांतरण के 44 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इसी के साथ सीवरेज कनेक्शन को लेकर शिविर में कुल 44 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 13 आवेदन के दस्तावेज पूर्ण पाए जाने पर उन्हें सीवरेज कनेक्शन का लाभ हाथों हाथ दिया गया है। शिविर में 19 फायर एनओसी जारी की गई है जिसका सीधा लाभ आमजन को मिला है। शिविर में जन्म मृत्यु के 251 प्रमाण पत्र जारी किए गए। आयुक्त के अनुसार यह सभी कार्य त्वरित गति से किए गए हैं।
आज यहां आयोजित होगा शिविर।
निगम आयुक्त खन्ना के अनुसार आज वार्ड संख्या 13, 14,15,16,17 हेतु मीरा कला मन्दिर पारस चौराहा पर शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। वार्ड वासी अपने वंचित कार्य हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में उपस्थित होवे जिससे उनके वंचित कार्य बिना किसी समस्या के संपन्न किए जा सके।
प्रभारी सचिव ने की आवेदकों से वार्ता।
बुधवार के शिविर के पहले दिन शिविर जायजा लेने पहुंचे उदयपुर के प्रभारी सचिव टी रविकांत ने वहां उपस्थित आमजन से वार्तालाप कर शिविर के अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमाणि, जिला कलक्टर नमित मेहता, निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, यूडीए आयुक्त राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।