उदयपुर के सेक्टर 14 में सुहालका भवन के पीछे पैंथर के होने की अपुष्ट खबर,लोगों की भीड़ हुई जमा !
उदयपुर के सेक्टर 14 इलाके में आज पैंथर दिखने की खबर आई है। आज सुबह सेक्टर 14 के सुहालका भवन के पीछे की कॉलोनी में पैंथर दिखाई देने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोगों की भीड़ नजर आ रही है।