उदयपुर, 11 नवम्बर 2022 : उदयपुर प्रशासन अतिक्रमण के प्रति आज गंभीर होता नजर आया और कार्यवाही करते हुए गीतांजलि हॉस्पिटल के आसपास अवैध दुकानों और अतिक्रमण को UIT ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा और छूट पुट विरोध के अलावा कोई तनाव नहीं देखा गया। खास बात ये रही कि UIT ने अल सुबह अपने दस्ते के साथ मशीनों को लेकर कार्यवाही का काम शुरू किया। अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान भी कुछ लोग मौके से अपना सामान बटोरते नजर आए।
मौके पर UIT के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमियों को बहुत दिन पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए जा चुके थे। इसके साथ ही अतिक्रमियों के परिवार के लोगों के साथ ही पूर्व में समझाइश भी की जा चुकी थी। फिर भी जब लोगों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण नहीं हटाये तो आज UIT ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के बाद गीतांजलि अस्पताल के पास 60 फ़ीट रोड़ का नेटवर्क साफ होने का रास्ता खुल गया है।