उदयपुर। नगर निगम द्वारा गुलाब बाग में संचालित टॉय ट्रेन का आसाम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा कल विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। नगर निगम गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि गुलाब बाग में टॉय ट्रेन की सांकेतिक रूप से शुरुआत पहले से की गई थी लेकिन रविवार से टॉय ट्रेन का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। तय शुभारंभ आसाम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया जायेगा। इस दौरान उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महापौर गोविंद सिंह टाक, उपमहापौर पारस सिंघवी आदि उपस्थित रहेंगे।
नगर निगम उदयपुर द्वारा गुलाब बाग में एक ही दिन में 1100 पेड़ लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत असम के महामहिम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया जाएगा।
नगर निगम उद्यान समिति अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने बताया कि रविवार को गुलाब बाग में विभिन्न स्थानों पर 1100 पेड़ लगाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया जाएगा। इस दौरान मौके पर उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा महापौर गोविंद सिंह टांक,उपमहापौर पारस सिंघवी के साथ-साथ निगम की सभी समितियों के अध्यक्ष पार्षद एवं शहर के गणमान्य उपस्थित रहेंगे। गुलाब बाग को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है इस वर्ष भी उद्यान समिति स्तर पर गुलाब बाग में वृक्षारोपण कर रही है।