उदयपुर, 03 फरवरी 2022: केंद्रीय माल एवं सेवा कर विभाग उदयपुर की एन्टी इवेजन शाखा द्वारा की गई कार्यवाही के दौरान पाया गया कि इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर के द्वारा 157 करोड रुपए के टैक्सेबल वैल्यू पर नियमानुसार जीएसटी 24.71 करोड रुपए टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है।
केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय उदयपुर के आयुक्त एवं अपर आयुक्त के निर्देशानुसार विभाग की एंटीइवेजन शाखा द्वारा यह कार्रवाई की गई। विभाग को प्राप्त इंटेलिजेंस के अनुसार आईवीएफ तथा ART सेंटर जीएसटी के excempt नोटिफिकेशन का गलत लाभ ले रहे हैं तथा दी जा रही सर्विस का गलत क्लासिफिकेशन कर रहे हैं। इसके पश्चात विभाग की अन्वेषण शाखा द्वारा इस बाबत और इंटेलिजेंस जुटाई गई तथा प्राप्त इंटेलिजेंस पर डाटा माइनिंग करके कर चोरी का पता लगाया गया ।
इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर देश भर में 8 तथा देश भर में 100 से अधिक सेंटर के द्वारा कृत्रिम गर्भधारण का कार्य किया जाता है। इसके पश्चात एन्टी इवेजन शाखा के अधिकारियों द्वारा कुम्हारों का भट्टा उदयपुर स्थित परिसर विभाग के अधिकारियों द्वारा उपायुक्त के नेतृत्व में सर्च की कार्रवाई की गई जो कि देर रात तक जारी रही। इस दौरान पाया गया कि कंपनी के द्वारा इनफर्टिलिटी को दूर करने के लिए सेवा दी जा रही हैं, उसे कंपनी द्वारा गलत क्लासिफाई करके हेल्थ केयर सर्विसेज जीएसटी नोटिफिकेशन का गलत फायदा उठा कर उसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। बड़े पैमाने पर जीएसटी चोरी की जा रही है जबकि विभाग के अनुसार यह सेवाएं नोटिफिकेशन नंबर 12/2017 के तहत हेल्थ केयर सर्विस की श्रेणी में नहीं आती है और उस पर जीएसटी की देयता बनती है ।
प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि कंपनी द्वारा लगभग 153 करोड़ की टैक्सेबल वैल्यू पर ₹ 24करोड़ जीएसटी का भुगतान नहीं किया गया है।
विभागीय कार्यवाही में यह भी सामने आया कि इन सेंटर पर मरीजों की जांच के लिए जो भी पैसा वसूला जाता है, उसका एक भाग डायग्नोस्टिक लैब को देकर शेष राशि इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर अपने पास रख लेता है। विभाग के अनुसार डायग्नोस्टिक लैब को भुगतान करने के पश्चात जो पैसा इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर ने अपने पास रखा हैं, उस पर जीएसटी देयता बनती है।
कंपनी द्वारा जुलाई 2017 से मार्च 2021 तक ग्राहकों से ₹ 9 करोड़ 15 लाख वसूले गए।जिसमें से 4 करोड़ 48 लाख डायग्नोस्टिक लैब को दिए गए तथा शेष राशि 4 करोड़ 67 लाख रुपये को अपने पास रख लिया,जिस पर नियमानुसार 71 लाख 27 हज़ार रुपये देय GST बनती है ।
इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड उदयपुर द्वारा कुल 24 करोड 71 लॉख रुपए की जीएसटी चोरी करना पाया गया है। इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा परिसर से जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए हैं तथा आगे की जांच जारी है।