उदयपुर 03 जनवरी 2022 : उदयपुर नगर निगम जहाँ खुले में कचरे के निस्तारण के लिए लोगों से अपील कर रहा कि लोग अपना कचरा निर्धारित वाहन में डालें। कई लोग अब अपना कूड़ा कचरा संग्रहण वाहन में भी डाल रहे है। वहीं व्यावसायिक कूड़े कचरे के संग्रहण के लिए उदयपुर नगर निगम अलग से व्यवस्था कर चुका है।
लेकिन उदयपुर की कुछ होटल उदयपुर की स्वच्छता पर धब्बा लगाने में कोई कसर छोड़ते नजर नहीं आ रहे है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक जागरूक नागरिक ने होटल लीला द्वारा कचरे को खुले में फेंकने को लेकर पोस्ट की है और कई सरकारी हैंडल्स को साथ मे टैग भी किया है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नगर निगम उदयपुर इस कृत्य के लिए क्या उचित कार्यवाही करता है।