जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर भुवन भूषण यादव के निर्देशानुसार, श्रीमती अंजना सुखववाल आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में रजत बिश्नोई वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में राव अजय सिंह पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.08. 2023 को महादेव होटल बलिया के निकट हाईवे पर कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक कंटेनर को पकड़ा व उक्त ट्रक को चैक किया तो उसके पंजाब निर्मीत शराब के विभिन्न ब्रांड की कुल 270 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए ट्रक चालक सोनू नायक पिता अमेराम जाति नायक उम्र 30 वर्ष निवासी उमरावट तहसील भिवानी थाना सदर जिला भिवानी राज्य हरियाणा को गिरफतार किया है।
उक्त घटना पर थाना गोवर्धनविलास पर प्रकरण संख्या 264 / 23 धारा 19 / 54 राजस्थान आबकरी अधिनियम दर्ज किया गया हैं।
घटना का विवरण:- आज दिनांक 09.08.2023 को राव अजय सिंह पु.नि. थानाधिकारी गोवर्धनविलास मय टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 स्थित बलिचा स्थित होटल महादेव के पास नाकाबंदी के दौरान एक मिनी ट्रक कंटेनर रजिस्ट्रेशन नम्बर टीएन 63 बीई 4723 बलिया की तरफ से आते हुए दिखाई दी। जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा रूकवाने का प्रयास किया तो वाहन को तेज गति से भगाने लगा। जिसको पुलिस टीम द्वारा सरकारी जीप आडे लगाकर उक्त मिनी ट्रक कंटेनर को बमुश्किल रूकवाया व उक्त मिनी ट्रक कंटेनर के चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोनू नायक पिता अमेराम जाति नायक उम्र 30 वर्ष निवासी उमरावट तहसील भिवानी थाना सदर जिला भिवानी राज्य हरियाणा होना बताया। मिनी ट्रक कंटेनर चालक सोनू नायक को मिनी ट्रक कंटेनर में भरे माल के बारे में पूछा तो आना-कानी करते हुए माल के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। जिस पर उक्त वाहन से भरे माल की बिल्टी एवं वाहन के दस्तावेज चैक किया गया ता उक्त बिल्टी के अनुसार उक्त मिनी ट्रक कंटेनर में स्पेयर पार्ट होकर जयपुर से गांधीनगर जाना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त मिनी ट्रक कंटेनर की तलाशी हेतु मिनी ट्रक कंटेनर के गेट खोलकर देखा तो मिनी ट्रक कंटेनर के अन्दर अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड के कार्टुन भरे नजर आये। उक्त वाहन में शराब भरा हुआ हो एवं वाहन चालक के इसके सम्बन्ध में कोई दस्तावेज नही होने से मौके पर ट्रक मे से शराब को निकाल कर जाप्ता में से गणेश सिंह हैडकानि 18 व रविन्द्र कुमार कानि 610 को मोतबीर मामूर कर उक्त ट्रक के अन्दर भरी अंग्रेजी शराब के कॉर्टुनो को वाहन से नीचे उतार कर गिनती की गई तो निम्न ब्रांड की शराब होना पाया गया।
1. MC DOWELLS NO1 अंग्रेजी शराब के कुल 160 कॉर्टुन प्रत्येक कॉर्टुन में 48-48 सिल
पैक पव्वे 180 एमएल की कुल 7680 पव्वे । 2. MC DOWELLS NO1 अंग्रेजी शराब के कुल 110 कॉर्टुन प्रत्येक कॉर्टुन में 12-12 सिल पैक बोतल 750 एमएल की कुल 1320 बोतल ।
इस प्रकार उक्त मिनी ट्रक में भरी सभी ब्रांड की शराब पर FOR SALE IN PUNJAB ONLY लिखा होना पाया गया। इस प्रकार उक्त मिनी ट्रक में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 270 कॉर्टुन होना पाया गया जिसकी बाजार किमत करीब 25,00,000 ( पच्चीस लाख रू) हैं। उक्त मिनी ट्रक कंटेनर चालक द्वारा उक्त अंग्रेजी शराब बिना अनुज्ञापत्र के अपने कब्जे में रख परिवहन करना धारा 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पाया जाने से ट्रक चालक सोनू नायक को गिरफतार कर थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 264 / 23 में दर्ज किया गया। अभियुक्त से उक्त माल भरने व स्पलाई करने के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं।
तरीका बारदात:- गिरफतारशुदा अभियुक्त सोनू नायक ने पुलिस पूछताछ पर बताया की वह उक्त शराब हरियाणा से भरकर तस्करी हेतु गुजरात ले जा रहा था।