उदयपुर, 12 अगस्त 2022 : पिछले दो दिनों से जारी बारिश के बाद जहाँ उदयपुर की पीछोला झील में आवक जारी है,वही आज सुबह 11 बजे गोवर्धन सागर झील भी छलक उठी है। फिलहाल झील की रपट पर गेट से पानी बाहर निकल रहा है और सतोरिया नाले में बह रहा है। नाले की निकासी में काफी खरपतवार है जिससे ज्यादा पानी निकासी के समय समस्या पैदा हो सकती है।
झील ओवरफ्लो होने पर इलाके के लोगों में खुशी की लहर है और आसपास के लोग ओवरफ्लो देखने पहुँच रहे है।