उदयपुर के अर्थ डायग्नोस्टिक्स को मिले NABH और NABL सर्टिफिकेट
उदयपुर 29 सितंबर 2022 : चिकित्सा क्षेत्र में मरीजों की जाँच रिपोर्ट के परिणामों में सटीकता से सही उपचार समय पर दिया जा सकता है। चिकित्सीय जाँच रिपोर्ट में उदयपुर (Udaipur) का अर्थ डायग्नोस्टिक्स (Arth Diagnostics) शुरुआत से ही प्रमाणित परिणाम देता आया है। इसी क्रम में उदयपुर के अर्थ डायग्नोस्टिक्स (Arth Diagnostics) ने अपनी क्वालिटी का पुनः लोहा मनवाते भारत की शीर्ष क्वालिटी आर्गेनाइजेशन एनएबीएल (NABL) व एनएबीएच (NABH) से प्रमाण पत्र प्राप्त किया। यह प्रमाण पत्र मरीजों की क्वालिटी जांच रिपोर्ट, उत्कृष्ट मैनेजमेंट व मरीजों की संतुष्टता के आधार पर प्रदान किया गया।
दोनो सर्टिफिकेट्स प्राप्त करने वाला दक्षिणी राजस्थान की प्रथम डायग्नोटिक सेंटर होने का सम्मान उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने प्रदान किया।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने दी बधाई अर्थ डायग्नोस्टिक्स को
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने अर्थ डायग्नोस्टिक्स (Arth Diagnostics) को क्वालिटी रिपोर्ट्स व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई देते हुए कहा की अर्थ ने अपनी क्वालिटी सेवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रमाणपत्र तथा अवार्ड प्राप्त किए हैं।
अर्थ डायग्नोस्टिक्स (Arth Diagnostics) के निदेशक डा राजेंद्र कछावा, डा खुर्शीद अहमद, श्री सत्येन्द्र पंवार, श्री प्रवीण शर्मा तथा डा अरविंदर सिंह (Dr Arvinder Singh) ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अर्थ डायग्नोस्टिक्स (Arth Diagnostics) सर्वोच्च क्वालिटी देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।