उदयपुर : UDA ने आयड़ किनारे कब्रिस्तान के बाहर अतिक्रमण किया ध्वस्त !
उदयपुर : उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) की ओर से बुधवार को आयड़ नदी किनारे कब्रिस्तान के पास अवैध रूप से किए गए निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। । इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा।
तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सेन, अभयसिंह, बाबूलाल तेली, राजेश मेहता, बाबूलाल तावड़, प्रतापसिंह, पटवारी दीपक जोशी, ललित पटेल, हितेंद्र सिंह होमगार्ड महेश, तरुण, धर्मेन्द्र मय टीम बुधवार सुबह करीब दस बजे आयड़ नदी किनारे कब्रिस्तान के बाहर पहुंचे और पूर्व में चिन्हित अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। कुछ लोगों ने आपत्ति भी की। करीब दो घंटे बातचीत के बाद दोपहर बारह बजे अवैध निर्माण का ध्वस्त करने जेसीबी ने काम शुरू किया।
यूडीए आयुक्त जैन ने बताया कि प्रतापनगर स्थित विद्यापीठ कॉलेज के बाहर मुख्य मुख्य सड़क मार्गाधिकार में व्यवसाइयों द्वारा टीन शेड, होर्डिंग्स, ठेले आदि लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया। जिससे मुख्य सड़क मार्गाधिकार छोटा हो गया, जिससे यातायात आवागमन में बाधा उत्पन्न होने लगी और दुर्घटना संभावित क्षेत्र बन गया। यूडीए दस्ते ने अवैध निर्माण को हटाया। साथ ही व्यवसाइयों को भविष्य में सड़क मार्गाधिकार में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया गया।