उदयपुर, 30 जुलाई 2022 : रीवा से झीलों की नगरी उदयपुर को जोड़ने के लिए रेल प्रशासन द्वारा नई रेलगाड़ी चलाई जा रही है। ये ट्रैन रविवार 31 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर मंडल के यात्रियों को राजस्थान जाने के लिए अब एक और ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस ट्रेन के चलने से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को उदयपुर जाने के लिए अब सीधी ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी। ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाएंगे।
रेलगाड़ी सप्ताह में एक दिन रविवार को स्पेशल ट्रेन के रूप में प्रारंभ की जाएगी। उद्घाटन के उपरांत यह ट्रेन 7 अगस्त से रात 20:55 (रात 8 बजकर 55 मिनट) बजे रीवा से चलेगी और दूसरे दिन उदयपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के चलने से विंध्य और महाकौशल क्षेत्र के यात्रियों को उदयपुर जाने के लिए अब सीधी ट्रेन उपलब्ध हो सकेगी।
नियमित रेलसेवा ट्रेन सं 02181, रीवा-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 07 अगस्त से 28 अगस्त तक (04 ट्रिप) रीवा से प्रत्येक रविवार को 20.55 बजे रवाना होकर सोमवार को 14.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 02183, रीवा-उदयपुर सिटी उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा 31 जुलाई, रविवार को रीवा से 15.30 बजे रवाना होकर 01.08.22 को 10.05 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना मालखेडी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रूठियाई, बारां, अन्ता, सोगरिया, बूंदी, माण्डलगढ, चन्देरिया, कपासन, मावली जं. व राणा प्रताप नगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।