उदयपुर स्टेशन: क्यूआर कोड से भुगतान के लिए अब स्टेशन पर अलग खिडकी
रेलवे की ओर से अजमेर रेल मंडल के 91 स्टेशन पर 116 जगहों पर क्यूआर कोड लगाए गए है। इससे यात्रियों को आरक्षित व अनारक्षित टिकट लेने में सहूलियत मिल रही है। यात्रियों की सुविधार्थ उदयपुर और अजमेर जैसे बड़े स्टेशनों पर तो क्यूआर कोड से भुगतान के लिए एक अलग से खिड़की भी निर्धारित कर दी गई है।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर मंडल पर अनारक्षित टिकट खिड़कियों पर क्यूआर कोड से टिकट राशि के भुगतान की सुविधा हाल ही में शुरू की गई है। अब यात्री क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने टिकट राशि का भुगतान कर रहे हैं।