उदयपुर: पंचायत समिति गिर्वा कार्यालय के बाहर कार में रिश्वत के 1 लाख लेते सरपंच हुआ ट्रैप !
उदयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की स्पेशल टीम ने गुरुवार को उमरड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच हीरालाल मीणा को रिश्वत के 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्रार्थी द्वारा शिकायत कर बताया गया कि भूमि के इंडस्ट्रीयल उपयोग का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में सरपंच द्वारा परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। ACB द्वारा रिश्वत की राशि की मांग करने की पुष्टि होने के बाद स्पेशल यूनिट द्वारा करवाई कर ट्रेप किया गया।
NOC देने के लिए मांग रहा था घूस
परिवादी ने एसीबी की स्पेशल यूनिट में आरोपी सरपंच हीरालाल मीणा के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत कर्ता ने बताया था कि परिवादी की गांव उमरड़ा जमीन है और वह उस जमीन पर इंडस्ट्री लगाना चाहता था। सरपंच द्वारा रिश्वत की राशि उदयपुर में लेने की बात कही। एसीबी डीएसपी उमेश ओझा के नेतृत्व में टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें सरपंच हीरालाल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई।
गिर्वा ऑफिस के बाहर कार में घूस की राशि लेते ही टीम ने किया ट्रैप
सरपंच हीरालाल मीणा ने परिवादी को रिश्वत राशि देने के लिये उदयपुर के रेती स्टैंड स्थित पंचायत समिति गिर्वा कार्यालय पर बुला लिया। रिश्वत की राशि लेकर जब पंचायत समिति गिर्वा कार्यालय पहुंचा तो सरपंच उसे गिर्वा कार्यालय के बाहर ही कार में मिला। जैसे ही सरपंच हीरालाल पुत्र कालु मीणा ने परिवादी से रिश्वत राशि रुपए प्राप्त किए, एसीबी की स्पेशल टीम ने उसे दबिश देकर उसे धर दबोचा और उसके कब्जे से रिश्वत राशि बरामद की।