उदयपुर ग्रामीण सीट विधायक फूलसिंह मीणा का फेसबुक पेज हैक हो गया है। हैकर ने पेज फूल सिंह मीणा के पेज पर तकनीकी तौर पर कब्जा करते हुए अलग- अलग तरह के वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिये।
पिछले दो दिन में पेज पर गतिविधियां संदिग्ध लगने पर विधायक को हैकिंग का पता चला। इसके बाद विधायक मीणा ने उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की।पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इसके साथी उदयपुर विधायक ने फेसबुक की तकनीकी टीम को भी हैकिंग के बारे में शिकायत कर आपत्ति दर्ज करायी है। आपको बताते चले की फूल सिंह मीणा के ऑफिशल फेसबुक पेज पर तकरीबन 35000 से ज्यादा फॉलोअर्स जुड़े हुए हैं।