उदयपुर,15 अक्टूबर 2022: झीलों की नगरी उदयपुर में विकास का एक बड़ा नया अध्याय जुड़ने वाला है। उदयपुर का रेलवे स्टेशन जल्द ही एयरपोर्ट जैसा दिखाई देगा। 305 करोड़ रुपए में यहां ऐसे निर्माण कार्य होंगे जिससे पर्यटकों को हर सुख सुविधाए मिलेगी। वेस्टर्न रेलवे का यहां अंतिम छोर उदयपुर अब गुजरात-मुम्बई से जल्द जुड़ने वाला है, जिससे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
उदयपुर का सिटी रेलवे स्टेशन 3 साल में एयरपोर्ट की तरह दिखेगा। इसका शिलान्यास हो चुका है और काम जल्द शुरू हो जाएगा। आपको बताते चले कि देशभर में 125 स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना में उदयपुर भी एक स्टेशन में से है। इसमें दोनों गेट पर रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा। करीब 40000 स्क्वायर मीटर में एक और दो नंबर गेट पर री-डवलपमेंट ऑफ स्टेशन बनेगा।