उदयपुर, 12 मई 2022 : उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर आकर एक होटल में रूके थे और उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन करने का फैसला किया था।
जैसे ही इसकी भनक प्रशासन को लगी, पूरा प्रशासनिक लवाजमा डॉक्टर किराेड़ी मीणा के होटल पहुंच गया और उन्हें तत्काल उदयपुर छोड़ने के लिए कहा गया। सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा शहर के सो फीट रोड स्थित होटल हिस्टोरियां रॉयल में ठहरे हुए थे। यहां उन्होंने दिन में 3 बजे प्रेसवार्ता बुलाई थी। इससे पहले ही सूचना लगने पर उदयपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार और उनकी टीम ने पहुंचकर डॉक्टर मीणा को उदयपुर छोड़ने की हिदायत दी।
उनके ना कहने पर जबरन उन्हें होटल से बाहर निकाल पुलिस वाहन में बिठा कर ले गई। इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का चिंतन शिविर जिस होटल ताज अरावली में होने जा रहा है वह पूरी तरह से अवैध है और उसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी कोई न कोई भागीदारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जबरन उन्हें इस शहर से बाहर ले जा रही है और यह भी नहीं पता कि उनके साथ क्या यातनाएं होगी।उन्हें यह भी नहीं बताया गया कि उन्हें कहां लेकर जा रहे है।