उदयपुर, 28 अगस्त 2022 : उदयपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़े ड्रग कार्टल को पकड़ने में सफलता पाई है। कार्यवाही में ड्रग्स तस्करी कर रहे एक आरोपी बाँसवाड़ा के धमोतर निवासी दीपक को गिरफ्तार किया है और आरोपी के कब्जे से चार पिस्टल, 70 कारतूस और दो-दो हजार के नकली नोट भी बरामद किये है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। एसपी विकास शर्मा और एएसपी चंद्रशील ठाकुर के नेतृत्व में प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया था। उदयपुर पुलिस पूरे मामले का 12 बजे खुलासा करेगी।