उदयपुर पुलिस ने पीटकर युवक का दांत तोड़ा, बचाव करने आई पत्नी से भी अभद्रता, पुलिस की सफाई- नशे में था आरोपी !
उदयपुर जिले के झाड़ोल थाना क्षेत्र के सुल्तानजी का खेरवाड़ा में 19 अगस्त की रात 3 बजे एक युवक को उसके घर पर पीटते पुलिसकर्मियों का वीडियो बुधवार को नेटबंदी हटने के बाद वायरल हो गया। वीडियो में दो वर्दीधारी जवानों के अलावा सादा कपड़ों में दो अन्य युवक दिखाई दे रहे हैं, जो एक युवक के बाल पकड़कर कभी उसे पीटते तो कभी घसीटते दिख रहे हैं। आरोप है कि इस मारपीट में युवक का दांत टूट गया। उसे बचाने आई पत्नी के साथ भी पुलिसकर्मी धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं। पति के साथ महिला भी जमीन पर घसीटती जा रही है। युवक की कमर व निचले हिस्से पर चोट दिख रही है। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि युवक नशे में मां और परिवारों को परेशान कर रहा था।
युवक उत्पात मचा रहा था
झाड़ोल थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया कि आरोपी जयसिंह उसके घर पर शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। इसकी सूचना उसकी मां कंचन कुंवर ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी। इसके बाद थाने के हेड कांस्टेबल बसंत जाब्ता लेकर पहुंचे। आरोपी छिपने लगा। मजबूरी में उसे थाने लाने के प्रयास करने पड़े। महिला कांस्टेबल नहीं होने से पुलिस जवान को आरोपी की पत्नी से खुद को छुड़ाने के लिए प्रयास करने पड़े। आरोपी को धारा 170 (पुरानी 151) में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया।
Credit: दैनिक भास्कर