उदयपुर: बारिश का ऑरेंज अलर्ट, सीसारमा चली पांच फीट,पिछोला में आया पानी
उदयपुर में सोमवार समेत मंगलवार की पूरी रात भर रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हुई जो मंगलवार को भी अनवरत जारी
रही। सुबह तेज ठंडी हवाओं के साथ बारिश होती रही। जिसके चलते मौसम पूरी तरह ठंड़ा हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बारिश हो रही है और जलाशयों में पानी की आवक बनी हुई है।
पिछोला व फतहसागर में आया पानी
उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र में सोमवार की सुबह से बारिश का दौर जारी है। यहां पर सांडोल माता का एनीकट पर चादर चल गई है। झाड़ोल क्षेत्र में बीते 24 घंटे में एक इंच बारिश हुई है और वहां पर 1 जून से अब तक कुल 18 इंच बारिश हो चुकी है। इधर उदयपुर शहर में पिछोला झील और फतहसागर में पानी की आवक लगातार जारी है। मंगलवार शाम तक पिछोला झील का जलस्तर करीब छह फीट पहुंच गया जबकि फतहसागर का जल स्तर में सामान्य बढ़ोतरी हुई है।
सीसारमा में पांच फीट वेग से पानी बह रहा
उदयपुर के पास ही कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से सीसारमा नदी होकर पिछोला झील में पानी की आवक जारी है। मंगलवार को सीसारमा नदी करीब पांच फीट चल रही थी। इसके अलावा आकोदड़ा बांध में भी पानी की आवक अच्छी हुई है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में उदयपुर जिले में नयागांव में करीब 3, खेरवाड़ा-ऋषभदेव में ढाई-ढाई इंच बारिश दर्ज की गई।
उदयपुर जिले के ऋषभदेव क्षेत्र में सोम कागदर बांध छलक गया है। कैचमेंट में जोरदार बारिश से बीते दिन दोपहर पौने तीन बजे बांध छलक गया है। एक दिन पहले बांध का जलस्तर 11.600 मीटर था।
उदयपुर जिले के बावलवाड़ा क्षेत्र में पिछले दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र के जलाशयों में पानी की आवक हो रही है। पास के ढ़ीकवास स्थित दो नदी बांध पर चादर चलने के बाद सोम नदी उफान पर है।