उदयपुर के प्रताप नगर थाना स्थित क्षेत्र में कॉटन मिल के पास एक बेकरी में बड़ा हादसा हुआ है। इलाके में एक बेकरी में आग लग गई है ,जिसमें एक कर्मचारी के जिंदा जलने की खबर आई है, वही दो अन्य व्यक्ति भी आग से झुलस कर घायल हो गए हैं । बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है, हालांकि आग लगने का के कारणों का वास्तविक पता जांच के बाद ही चल पाएगा।
आग लगने की सूचना पर मौके पर तुरंत दो फायर ब्रिगेड पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगी । फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और प्रतापनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।