उदयपुर: सीएमएचओ कार्यालय में 1.50 लाख की रिश्वत के साथ अधिकारी गिरफ्तार!
जयपुर, 4 जुलाई को उदयपुर में बडी कार्रवाई की गई, जिसमें सीएमएचओ कार्यालय के एक अधिकारी को 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारी अशोक डामोर ने एक अस्पताल संचालक से लाइसेंस नवीकरण के एवज में 2.50 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 1.50 लाख रुपये पहले ही अदा कर दिए गए थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर की टीम ने शुक्रवार को 1.50 लाख रुपये के साथ उसे रंगे हाथों पकड़ा। अशोक डामोर की इस भ्रष्टाचार की घटना से सीएमएचओ कार्यालय की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।
घटना का विवरण सामने आने पर पता चला कि डामोर ने एक निजी अस्पताल के संचालक (परिवादी) से औचक निरीक्षण में खामियां निकालकर उसके लाइसेंस को निरस्त न करने के एवज में 2.5 लाख रुपये की मांग की थी। परिवादी की मिन्नतों के बाद आरोपी 2 लाख रुपये पर सहमत हो गया। शिकायत मिलने पर एसीबी ने सत्यापन किया और रिश्वत की पुष्टि होने पर जाल बिछाया गया।जांच में सामने आया कि डामोर पहले ही परिवादी से 50 हजार रुपये ले चुका था। इसके बाद एसीबी ने बाकी 1.50 लाख रुपये देकर परिवादी को डामोर के पास भेजा। लेन-देन के दौरान इशारा मिलते ही टीम ने उसे दबोच लिया और उसके हाथों की धोवन भी की गई।अब एसीबी की टीम आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जहां अवैध लेन-देन के सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।