उदयपुर। नगर निगम उदयपुर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को भी दो स्थानों पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कई शहरवासियों ने भाग लेकर केंद्र सरकार द्वारा दी जारी योजनाओं का लाभ लिया।
नगर निगम उपमहापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि गुरूवार को नगर निगम द्वारा टेकरी चौराहा और शिव कॉलोनी हिरण मगरी से.6 में शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान कई लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इस शिविर के महत्व के बारे में समझाया। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि पहले बहुत कठिनाई से दिन निकाले। बिना घर कैसे जीवन यापन कर सकते है, बहुत ज्यादा परेशानी होती थी। उन्हें बहुत शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ रहा था। प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें पक्का घर नसीब हो गया है और वह काफी खुश है। इसी के साथ एक और अन्य लाभार्थी ने बताया कि वर्षों से टूटी झोंपड़ी में दुकान लगा कर निवास कर रहे थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उनका मकान बना। अब शांतिपूर्ण सभी के साथ अपने मकान में निवास कर रहे हैं और उन्हें पेंशन भी मिल रही हैं। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारत सरकार को धन्यवाद दिया।
आज यहां आयोजित होंगे शिविर
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम द्वारा मीरा कला मन्दिर पारस चौराहा और आवरी माता मन्दिर के बाहर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिक से अधिक संख्या में शहरवासी शिविर में पहुंच लाभ प्राप्त करें।
महिलाओं की रही खास भागीदारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में नगर निगम द्वारा आयोजित हुए कार्यक्रम में महिलाओं की संख्या अधिक तादाद में रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित कई महिलाओ ने भाग लेकर धन्यवाद दिया।
सेल्फी स्टैंड बना आकर्षण का केंद्र
नगर निगम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो के साथ सेल्फी स्टैंड भी लगाया गया था जो उपस्थित महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। शहरी क्षेत्र से आई महिलाओं ने नरेंद्र मोदी के चित्र के साथ फोटो खिंचवाकर अपने आप को धन्य समझा। मोदी के साथ फोटो खिंचवाने की महिलाओं में होंड देखी गई।