उदयपुर (Udaipur) शहर के पार्कों का रखरखाव करने वाली कंपनी के बकाया बिल को पास करने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले नगर निगम के XEN अवैस मोहम्मद को ACB की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के एक्सईएन के घर पर सर्च में 3 लाख 10 हजार रुपये कैश, 35 लाख के फिक्स्ड डिपोजिट, बैंक खातों के साथ अलग-अलग लोगों के साइन शुदा चेक मिले है।
क्या है पूरा मामला
10 अक्टूबर को रावजी का हाटा निवासी भगवती पुत्र भंवरलाल मेहता की शिकायत के सत्यापन के बाद एक्सईएन अवैस मोहम्मद को ट्रैप किया था। मेहता की फर्म मैसर्स भगवती मेहता और ओम इंटरप्राइजेज उदयपुर शहर के उद्यानों का संरक्षण और रखरखाव करती है। निगम ने पिछले साल 1 जुलाई से एक साल के लिए उसे टेंडर दिया था, जिसके 7 लाख 87 हजार 924 रुपए 3 महीने से बकाया थे। भुगतान के बदले एक्सईएन अवैस मोहम्मद 55 हजार रुपए मांग रहा था। सत्यापन के बाद उसे परिवादी से 50 हजार रुपए लेते पकड़ा था।