उदयपुर ,21 अगस्त 2022 : आज नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता मुकेश पुजारी के साथ एल एंड टी कम्पनी के इंजीनियर द्वारा सिलावट वाडी क्षेत्र में बिच्छू घाटी के सामने वाले मेन होल से तालाब के शुद्ध पेय जल को व्यर्थ मल मुत्र में मिलकर बरबाद होते देखने टीम पहुँची। जहाँ झील विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य तेज शंकर पालीवाल ने नगर निगम के वरिष्ठ अभियंता मुकेश पुजारी जी को बताया कि सिलावट वाडी, बिच्छू घाटी के सामने वाले मेन होल मे वर्ष 2006 से निरंतर तालाब का शुद्ध पीने का पानी व्यर्थ बरबाद हो रहा है।
चार साल पहले जिलाधीश रोहित गुप्ता को आग्रह करने पर एक बार रात्रि को सिवर लाईन मे जा रहे तालाब के पानी का मौका मुआयना करने का आदेश दिया। तब रात 1 बजे नगर निगम तत्कालीन वरिष्ठ अभियंता अरुण व्यास , करनेश माथुर, महेंद्र समदानी ,तेज शंकर पालीवाल, अनिल मेहता, नंद किशोर शर्मा ने सिवर लाईन का सामूहिक निरीक्षण किया। तब सिवर लाईन में लाखों लीटर पानी प्रति दिन बहकर मल मुत्र में मिलकर बरबाद होता नजर आया था। लेकिन आज तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई।
अब आज एक बार फिर नगर निगम व एल एंड टी कम्पनी के इंजीनियरों ने सीवर में गिरते शुद्ध जल के हालात देखे। जहाँ तेज शंकर पालीवाल ने अधिकारियों को अवगत कराया कि सिलावट वाडी, बिच्छू घाटी के सामने वाले मेन होल को बाहर की तरफ से खुदाई कर व्यर्थ बरबाद हो रहे तालाब के पानी को बचाने के लिए प्रयास किया जाय। जिस पर सहमति बनी तथा चांद पोल पार्किंग के पास वाले मेन होल पर लकड़ी का चुडी उतार गट्टा लगा कर पानी व्यर्थ बरबाद होने से रोकने के लिए प्रयास करने पर सहमति बनी तथा यह दो जगह से शुद्ध पीने का पानी व्यर्थ बरबाद होने से रोकने के बाद ब्रह्म पोल के पास व जेटीयो के अखाड़े के पास सीवर मेन होल से निकल रहे पानी को रोकने के लिये कार्यवाही की जायेगी। आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ तेज शंकर पालीवाल, अनिल मेहता, नंद किशोर शर्मा और जसवंत सिंह टाँक मौजूद रहे।