उदयपुर नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी ने शनिवार को फिर शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए और अनियमितता पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को लताड़ लगाते हुए गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया।
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष अशीष कोठारी ने बताया कि शनिवार को नगर निगम निर्माण समिति सदस्य डॉ शिल्पा पामेचा, पार्षद मदन दवे, लोकेश कोठारी, महेंद्र भगोरा समाजसेवी राजेश वैष्णव आदि भी उपस्थित रहें।
समिति अध्यक्ष कोठारी ने वार्ड 2, 11 एवं 12 का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रगतिरत कार्यों का जायजा लिया। मौके पर चल रहे सीवरेज कार्य में भारी अनियमितता पायी गई। वार्ड 12 स्थित नगर परिषद कॉलोनी में क्षेत्रवासियों ने घर के ट्यूबवेल में सीवरेज का पानी आने की शिकायत की गई जिस पर जेईएन ने बताया कि चट्टानी क्षेत्र होने से खुदाई की समस्या हो रही है वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था कर पास गली में सीवरेज की अतिरिक्त लाइन डाली जा रही है । जिस पर समिति अध्यक्ष ने अगले 15 दिन में हर हाल में समाधान हेतु अभियंता को पाबंद किया। इसी के साथ वार्ड 11 तथा रानी रोड श्मशान में भी कई अनियमितता पाई गई। जिस पर संबंधित ठेकेदारों को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर कनिष्ठ अभियंता राजकुमार को निर्देश दिए की यदि नोटिस मिलने के पश्चात भी कार्य में किसी प्रकार की कोताही रखी तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाए।
जी शेड्यूल के अनुसार करना होगा काम
नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष आशीष कोठारी ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपस्थित पार्षदों एवं ठेकेदार को जी शेड्यूल के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी पार्षदों को भी यह सुझाव दिया कि अपने वार्डों में हो रहे कार्यों का अवलोकन कर वह कार्य जी शेड्यूल के अनुसार हो रहे हैं या नहीं इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करें एवं कमी पाए जाने पर इसकी शिकायत करें।