अतिक्रमण को लेकर उदयपुर नगर निगम हो गया सख्त, 4 ठेले किए जब्त,आयुक्त ने दिए कार्यवाही के निर्देश
उदयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में प्रतिदिन स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही हैं। त्योहार समय को देखते हुए नगर निगम द्वारा यह आवश्यक कदम उठाए गए हैं। निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर में किसी भी स्थान पर किए जा रहे स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में त्योहार के समय में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के आने के कारण मार्ग पर वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होती हैं। सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के कारण पूरा मार्ग बाधित रहता हैं इसको लेकर आयुक्त राम प्रकाश कर निर्देश पर निगम राजस्व शाखा एवं अतिक्रमण शाखा द्वारा शहर के अलग अलग स्थानों पर प्रतिदिन अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। इस क्रम में शुक्रवार को माली कॉलोनी से हिरण मगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल तक सार्वजनिक सड़क पर ठेला चालको व दुकानो के आगे किये अतिक्रमण को नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन व पुलिस बल द्वारा हटाया गया। कार्यवाही के दौरान सार्वजनिक सड़क पर ठेलागाड़ी खडी कर सब्जी का व्यापार करने वाले व दूकानो के आगे सामान रखकर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। सार्वजनिक सड़क पर ठेला चालको द्वारा अतिक्रमण से यातायात बाधित होने से आमजनता परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 245 के तहत सार्वजनिक सड़क पर ठेला गाड़ी खडी कर व्यवसाय करने पर सोमवार को 4 ठेला गाडी को जब्त किया गया। अस्पताल की बाहर चौड़ी हुआ मार्ग।
नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार को हिरण मगरी में सेटेलाइट हॉस्पिटल के आसपास किए गए स्थाई एवं स्थाई प्रतिक्रमण को हटाया गया जिस कारण बाहर का पूरा मार्ग खुला एवं चौड़ा नजर आ रहा था। अतिक्रमण हटने से वाहनों के आवागमन में भी आसानी हो रही थी।