उदयपुर, 9 मार्च। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा ने बुधवार को अजमेर में आयोजित अजमेर मण्डल उत्तर पश्चिम रेलवे की बैठक में संसदीय क्षेत्र उदयपुर की रेलवे संबंधी समस्याओं के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। संसद सदस्यों की महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवें के साथ आयोजित इस बैठक में सांसद मीणा ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेलवे विकास के बारे में चर्चा की। उन्होंने उदयपुर की सबसे बड़ी रेल परियोजना उदयपुर हिम्मतनगर अहमदाबाद रेल परियोजनाओं को समय पर पूर्ण करने कर आमजन को यह सौगात शीघ्र प्रदान करने का निवेदन किया। बैठक में सूरखंड खेड़ा रेलवे स्टेशन को हाडा रानी सलूंबर रोड के नाम से नामांकन करने हेतु रेलवे बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा।
इस अवसर पर सांसद ओम माथुर, देवजी भाई पटेल, सुभाष बहेडि़या, भागीरथ चौधरी, कनकमल कटारा सी.पी.जोशी, प्रभात भाई पटेल, दीपसिंह राठौड़, दीया कुमारी, रामिलाबेन पटेल, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक विजय शर्मा, अजमेर मण्डल के रेल प्रबन्धक नवीन परसुराम एवं अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।