उदयपुर,21 फरवरी 2022 : राजस्थान में रीट पेपर लीक प्रकरण पर कई नेताओं ने राज्य सरकार से सीबीआई जांच की मांग की है इसी क्रम में आज उदयपुर से भाजपा नेता और एमएलए फूल सिंह मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पोस्टकार्ड लिखकर रीट परीक्षा में हुई धांधली की सी.बी.आई. से जांच कराने की मांग की है।
सोशल मीडिया ट्विटर पर इस बावत उन्होंने पोस्टकार्ड की फ़ोटो भी ट्वीट की है।
रीट परीक्षा में हुई धांधली की सी.बी.आई. से जांच कराने के लिये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत को पोस्टकार्ड लिखा। #REET #REETExam #Udaipur @ashokgehlot51 @BJP4Rajasthan @DrSatishPoonia pic.twitter.com/bBWDRBT1S4
— Phool Singh Meena (@Phoolsmeena) February 21, 2022