उदयपुर: शहरी स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर युडीए में हुई बैठक, जिला कलक्टर,निगम और संभागीय आयुक्त भी हुए शामिल
उदयपुर, 17 मई। संभागीय आयुक्त और उदयपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस प्रकार पर्यटन और डेस्टिनेशन वेडिंग में उदयपुर का दुनिया भर में नाम है, इसी प्रकार स्वच्छता में भी उदयपुर की गिनती अग्रणी शहरों में होनी चाहिए। इसके लिए समन्वय प्रयासों की आवश्यकता है।
भट्ट शुक्रवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण सभागार में स्वच्छता और सफाई व्यवस्था को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के विस्तार के साथ सफाई व्यवस्था बड़ी चुनौती है। युडीए क्षेत्रों में प्रोपर सफाई नहीं हो पाने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पर्यटकों के बीच भी शहर की नकारात्मक छवि बनती है। उन्होंने नगर निगम और युडीए अधिकारियों को पूर्ण कार्ययोजना बनाकर शहर की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए बजट की कोई समस्या नहीं है। कचरा निस्तारण को लेकर जमीन की आवश्यकता हो तो वह भी युडीए की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन सफाई व्यवस्था तथा कचरा प्रबंधन अच्छे ढंग से होना चाहिए। जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने कहा कि स्वच्छता को लेकर आमजन को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके अलावा सफाई व्यवस्था के मोनिटरिंग सिस्टम को भी दुरूस्त करना होगा। बैठक में युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, युडीए के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, नगर निगम के सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह दिए निर्देश
बैठक में संभागीय आयुक्त भट्ट ने आमजन में गीला और सुखा कचरा पृथक-पृथक संग्रहित करने की आदत विकसित करने के लिए प्रत्येक परिवार को हरे और नीले रंग के दो कचरा पात्र वितरित करने, घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान शत प्रतिशत गीला और सुखा कचरा अलग-अलग कंटेनर में संग्रहित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए क्यूआर कोड सिस्टम लागू करने का सुझाव दिया। इसके तहत कहीं पर भी सफाई ठीक से नहीं होना पाए जाने पर आमजन सीधे शिकायत कर सकेंगे। शिकायत की पुनरावृत्ति पर ठेकेदार पर जुर्माना लगाने का प्रावधान करने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने घर-घर कचरा संग्रहण को लेकर की जा रही टेण्डर प्रक्रिया को आचार संहिता के बाद पूर्ण कराकर कार्य प्रारंभ कराने, उसमें गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाने सहित अन्य दिशा-निर्देश भी दिए। सड़कों की सफाई को लेकर प्रक्रियाधीन टेण्डर में बदलाव करते हुए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था, अपेक्षित मशीनरी आदि को भी जोड़ते हुए नए सिरे से टेण्डर किए जाने के निर्देश दिए।
पेम्पलेट व कपड़े के कैरी बैग का विमोचन
शहर में सिंगल यूज पॉलीथिन के उपयोग को प्रतिबंधित करते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए नगर निगम की ओर से पेम्पलेट्स प्रकाशित कराए गए हैं। साथ ही कपड़े के कैरी बैग तैयार कराए गए हैं। बैठक के पश्चात संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, युडीए आयुक्त व नगर निगम आयुक्त ने पेम्पलेट्स और कैरी बैग्स का विमोचन किया। आयुक्त ने बताया कि पेम्पलेट्स के माध्यम से आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर जागरूक किया जाएगा। साथ ही चिन्हित स्थलों पर कपड़े के कैरीबैग्स वितरण कर आमजन को पॉलीथिन कैरी बैग्स का उपयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
--000--