उदयपुर वासियों को जल्द वन्दे भारत ट्रैन में यात्रा करने का अनुभव मिलने वाला है। उदयपुर- जयपुर- उदयपुर के लिए वंदे भारत के आठ कोच उदयपुर पहुंच गए है। वन्दे भारत ट्रैन का ट्रायल रविवार से होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन का 15 अगस्त से नियमित संचालन हो सकता है।
क्या है ट्रायल का टाइमिंग और रूट
वंदे भारत ट्रेन सुबह 8:10 पर उदयपुर से चलकर 8:44 पर मावली, 9 :40 पर चंदेरिया 10:13 पर भीलवाड़ा 12:00 बजे अजमेर, 12:33 पर किशनगढ़ और 2:10 पर जयपुर पहुंचेगी।
इसी प्रकार जयपुर से शाम 4:00 बजे रवाना होकर, 5:05 पर किशनगढ़ , शाम 5:40 पर अजमेर,रात 7:10 पर भीलवाड़ा,रात 7:55 पर चंदेरिया ,रात 8:53 पर मावली और रात 10:00 बजे उदयपुर पहुंचेगी।