उदयपुर, 22 नवम्बर 2022 : उदयपुर जिले के पानरवा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाले मामलें में एक पति ने सनक में आकर अपनी ही पत्नी की नाक काट दी। महिला का नाम गीता बताया जा रहा है और दोनों 25 साल से शादीशुदा हो साथ जीवन बसर कर रहे थे। महिला के पति चंदूलाल ने शनिवार को नाक काटी और सोमवार रात महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है
चरित्र पर शक की सनक में काट डाली पति ने पत्नी की नाक
45 साल के चंदूलाल को पत्नी गीता के चरित्र पर शक के चलते से उसने अपनी पत्नी को जख्मी किया है। पति ने प्लान बनाकर पहले पत्नी को गुजरात के किसी आश्रम में ले गया। वहां से लौटते वक्त झाड़ियों में ले जाकर चाकू से पत्नी के चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला किया और फिर उसकी नाक काट दी। इस पर लहूलुहान गीता देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दंपती के दो बच्चे भी हैं। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार गीता देवी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि गुजरात स्थित आश्रम से लौटते वक्त बही घटिया गाँव पहुंचने से पहले पति ऑटो से उतर गया और उसे भी उतार दिया।इसके बाद शक्की पति उसे झाड़ियों में ले गया और बेरहमी से चाकू के वार करता रहा।इसके बाद पत्नी की नाक काट घटनास्थल से फरार हो गया। जख्मी महिला ने घटना की सूचना अपने मायके वालों को सूचना दी। तब परिजनों ने मौके पर पहुंच घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने नाक काटने और पत्नी पर हमला करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है।