पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में और डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 07.03.2024 को गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोगी तालाब गांव में नाकाबंदी के दौरान के स्वीफट कार में कुल 426 ग्राम एम.डी.एम.ए. (मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन) बरामद करते हुए अभियुक्त हकीम मोहम्मद पिता अब्दुल मोहम्म्द उम्र 31 वर्ष निवासी सिंधीयो का बडगाँव थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर हाल म.न. 08 जैन साहब की बाडी के पिछे, रोशननगर, थाना सविना जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया है व उक्त घटना पर थाना गोवर्धनविलास पर प्रकरण संख्या 120/24 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया हैं।
घटना का विवरणः- दिनांक 07.03.2024 को पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये गये विशेष अभियान के तहत श्री निश्चय प्रसाद एम प्रशिक्षु आईपीएस थानाधिकारी गोवर्धनविलास के नेतृत्व में गोवर्धनविलास पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोगी तालाब गांव में अम्बामाता घाटी से कृषि मंडी बलिचा जाने वाली 200 फीट रोड पर जोगी तालाब सरकारी स्कुल के पास नाकाबंदी के दौरान अम्बामाता घाटी की तरफ से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट कार तेजगति से आई जो पुलिस जाप्ता को देखकर उक्त कार का चालक कार को वापस घुमा कर भागने लगा। जिसको श्री निश्चय प्रसाद एम आईपीएस प्रो. मय जाप्ता ने रोक कर उसका नाम-पता पूछा तो कार चालक ने अपना नाम हकीम मोहम्मद पिता अब्दुल मोहम्म्द उम्र 31 वर्ष निवासी सिंधीयो का बडगाँव थाना वल्लभनगर जिला उदयपुर हाल म.न. 08 जैन साहब की बाडी के पिछे रोशननगर थाना सविना जिला उदयपुर काहोना बताया। जिसको पुलिस जाप्ता को देखकर कार को वापस घूमाकर भागने का कारण पूछा तो कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया। जिससे पास में कोई संदिग्ध वस्तु होने की आंशका होने से श्री निश्चय प्रसाद एम आईपीएस प्रो. द्वारा नियमानुसार पुलिस जाप्ता द्वारा कार की विधिवत तलाशी ली गई तो कार चालक श्री हकीम मोहम्मद के कब्जे से एक पारदर्शी पोलिथीन की जीपर लॉक थैली मिली। जिसके अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) होना पाया गया व उक्त एमडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी मेथेमफेटामाईन) का तौल किया तो पॉलीथीन की थैली सहित कुल वजन 426 ग्राम होना पाया गया। अभियुक्त हकीम मोहम्मद द्वारा अपने कब्जे मे अवैध रूप से एमडीएमए (मिथाईलीनडाईआक्सी मेथेमफेटामाईन) रख परिवहन करना धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का अपराध कारित करना पाया जाने से मौके पर अभियुक्त हकीम मोहम्मद को नियमानुसार गिरफतार किया गया। अभियुक्त हकीम मोहम्मद को उसके कब्जे से बरामद एमडीएमए (मिथाईलीनडाई आक्सी मेथेमफेटामाईन) खरीदने व बेचने के सम्बध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है।