राव अजय सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में दिनांक 26.12.2023 को कार्यवाही करते हुए इंस्टाग्राम व वाटसअप एप के माध्यम से लडके-लड़कियों से दोस्ती करवाने व उनके साथ डेट करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का पर्दाफाशा कर कुल 05 शातिर अभियुक्तगण (1) भानूप्रताप सिंह विजयसिह राजपूत उम्र 30 वर्ष जाति राजपूत निवासी माहगोली थाना मनसुखपुरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश (2) सत्यम सिंह पिता हरेन्द्रसिह जाति राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी पिनाहट थाना पिनाहट जिला आगरा उत्तर प्रदेश (3) राहुल व्यास पिता हरिलाल शर्मा उम्र 25 वर्ष जाति ब्राहमण निवासी करौली थाना करौली जिला करौली राजस्थान (4) अमुल अहिरवार पिता सुकुमा उम्र 24 वर्ष जाति हरिजन निवासी बडेरा कुडेला थाना भगवा जिला छितरपुर मध्यप्रदेश (5) मोहित पिता सुरेन्द्रसिह उम्र 20 वर्ष जाति राजपूत निवासी पिनाहट थाना पिनाहट जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफतार कर उनके कब्जे से प्रयुक्त मोबाईल फोन व टेबलेट जब्त किये गये है। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 454 / 23 धारा 420, 406 भादस में दर्ज किया गया हैं।
घटना का विवरण:- दिनांक 28.12.2023 को जरिये मुखबीर सूचना पर बलीचा विडियो कॉलोनी स्थित एक मकान में कुछ व्यक्ति रहते है व अपने मोबाईल पर इंस्टाग्राम व व्हाटसअप के माध्यम से लडको की गर्ल फॅड बनाने व लडकीयों को लड़को से दोस्ती करवा कर बॉय फ्रेंड बनवाने के लिए व्हाटसअप एक पर मैसेज डालकर यह झांसा दिया जाता है और मेसेज में कहा जाता है कि इस सब के बदले मे रूपये भी मिलेंगे। लेकिन इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। जिसके झांसे में आकर ग्राहक रजिस्ट्रेशन की फीस के नाम पर अपने खाते से फोन पे एप व स्कैनर के माध्यम से ट्रांसफर कर देते है जिसके तुरन्त बाद ग्राहक का नम्बर वाटसअप पर ब्लॉक कर देते है।
उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा विडीयों कॉलोनी के उक्त मकान पर दबिश दी गई तो उक्त मकान पर कमशः ( 1 ) मानूप्रताप सिंह विजयसिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष जाति राजपूत निवासी माहगोली थाना मनसुखपुरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश (2) सत्यम सिह पिता हरेन्द्रसिह जाति राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी पिनाहट थाना पिनाहट जिला आगरा उत्तर प्रदेश (3) राहुल व्यास पिता हरिलाल शर्मा उम्र 25 वर्ष जाति ब्राहमण निवासी करौली थाना करौली जिला करौली राजस्थान (4) अमुल अहिरवार पिता सुकुमा उम्र 24 वर्ष जाति हरिजन निवासी बडेरा कुडेला थाना भगवा जिला छितरपुर मध्यप्रदेश (5) मोहित पिता सुरेन्द्रसिह उम्र 20 वर्ष जाति राजपूत निवासी पिनाहट थाना पिनाहट जिला आगरा उत्तर प्रदेश होना बताया। उपरोक्त सभी अपने-अपने हाथ में मोबाईल लेकर चैटींग कर रहे थे। जिस पर उपरोक्त सभी के मोबाईल को चैक किया गया तो सभी इंस्टाग्राम एप के माध्यम से डेटींग विज्ञापन दिखाकर लोगों से व्हाटसअप पर लड़की की फोटो दिखाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधडी पूर्वक रुपये फोन-पे, गुगल पे के माध्यम से रूपये मंगवाने व राशि प्राप्त होने पर उनको ब्लॉक कर देते संबंधित जानकारी प्राप्त हुई। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 454 / 23 धारा 420,406 भादस में दर्ज किया गया।