उदयपुर के सलूंबर के कूण थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 10 लाख रुपए से अधिक की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। घटना क्रम में पहले आरोपी ने पीड़ित को एनी डेस्क सॉफ्टवेयर का लिंक भेजा। जैसे ही पीड़ित ने सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया, कुछ समय में पीड़ित के अकाउंट से रुपए निकाल गए।
थानाधिकारी प्रवीण सिंह शक्तावत के अनुसार पीड़ित के मोबाइल पर विजय कुमार निवासी महाराष्ट्र के नाम से कॉल आया था। उसने पीड़ित को क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं करने पर बंद हो जाने का हवाला दिया था। पीड़ित ने कहा कि उसके क्रेडिट कार्ड का कोई उपयोग नहीं है, इसीलिए वह बंद करवाना चाहता है। धोखाधड़ी - करने वाले युवक ने पीड़ित को एनी डेस्क सॉफ्टवेयर का लिंक भेजकर डाउनलोड करने के लिए कहा।
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद उसने सॉफ्टवेयर में अपना नाम, पता और आधार कार्ड कई फॉर्मेलिटीज को भरा। भरने के बाद उसके मोबाइल पर कॉल आया, जिसे रिसीव करने के बाद उसका मोबाइल हैंग हो गया और पूरा मोबाइल डेटा आरोपी ने डाउनलोड कर लिया। इसके बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट से 10 किश्तों में 10 लाख 7 हजार 692 रुपए निकाल लिए। धोखाधड़ी के बाद आरोपी ने मोबाइल पर वाट्सएप कॉल भी किया। हालांकि कॉल पर पीड़ित और की कोई बात नहीं हो पाई।