उदयपुर। अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम लगातार सख्त कदम उठा रहा है, शहर में लगातार कार्यवाही हो रही है। गुरुवार को भी निगम के पीले पंजे ने फिर अपना रूप दिखाते हुए अतिक्रमण को घ्वस्त कई अवेध ठेले और केबिन को जब्त किए।
नगर निगम अतिक्रमण निरोधक समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि निगम आयुक्त राम प्रकाश के निर्देश पर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, राहुल मीणा ने गुरुवार को शहर के अति व्यस्त धान मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण को ध्वस्त करने की बड़ी कार्रवाई की। गुरुवार को मंडी क्षेत्र में थाने के सामने लगभग 15 फीट तक टीन शेड को काट कर रोड को चौड़ा किया गया। तेल बाजार, सब्जी मंडी क्षेत्र, लखारा चौक आदि कई स्थानों पर भी अति कृमियों ने अपनी दुकान के बाहर शेड का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था जिससे मार्ग बहुत सकड़ा हो गया था। यह अति व्यस्त क्षेत्र है हमेशा लोगो की आवाजाही रहती है। अतिक्रमण के कारण वहन चालको को भारी समस्या हो रही थी। अतिक्रमण ध्वस्त होने के कारण अब रोड पूरी तरह खुल गया है।