उदयपुर जयसमंद-सेमारी रेलवे लाइन पर शुक्रवार अल सुबह बदमाशों ने बिजली लाइन से कॉपर के तार चुरा लिए और तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। इस कारण तार लटकने से एक घंटे तक जयपुर-असावरा ट्रेन बीच रास्ते में रुकी रही और यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ा।
इसके बाद अधिकारियों ने ट्रैक का निरीक्षण किया और तार को सही कर ट्रेन को रवाना किया। उक्त मामले को लेकर रेलवे प्रबंधक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।रेलवे प्रबंधक रोहित पाठक की रिपोर्ट पर सेमारी पुलिस थाने में बदमाशों के खिलाफ चोरी और तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार बदमाशों ने बिजली लाइन को तोड़कर नुकसान पहुंचाया। इस वजह से उदयपुर से अहमदाबाद जा रही जयपुर-असावरा ट्रेन को एक घंटे तक ट्रेन को जयसमंद व सुरखंड का खेड़ा के बीच रोका गया। इसके चलते डूंगरपुर, हिम्मतनगर और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इससे पहले भी रेलवे स्टेशन के पास दो बार अज्ञात बदमाशों ने रेलवे लाइन से कॉपर का तार चुरा लिया था। इसको लेकर रेलवे अधिकारी, जयसमंद और सराड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज किया था।