उदयपुर: श्वान ने की थी मंदिर के बाहर उल्टी,घटना का हुआ पटाक्षेप !
उदयपुर शहर के मोची वाडा इलाके में मंदिर के पास में जूठन मिलने से सुबह से तनाव का माहौल पैदा हो गया था । मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर मोची समाज के लोगों को शांत किया ।
इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि मंदिर के बाहर जूठन के रूप में पड़ा हुआ सामान दरअसल स्वान द्वारा की गई उल्टी था । सीसीटीवी फुटेज में देखने पर स्वान को वहां पर आता देखा जा सकता है।