उदयपुर, 27 फरवरी। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भटट् ने रविवार को महिला पुलिस थाना, उदियापोल तथा महिला सलाह एवं सुरक्षा केन्द्र उदयपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान संभागीय आयुक्त गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त भट्ट ने महिलाओं के विरूद्ध होने वाली हिंसा को रोकने हेतु कानूनों एवं प्रावधानों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देष प्रदान किये। वन स्टॉप सेन्टर से श्रीमती किरण पटेल, केन्द्र प्रबंधक ने केन्द्र द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सुविधाओं यथा आश्रय, चिकित्सा, विधिक, परामर्ष, पुलिस सहायता आदि के बारे में अवगत कराया गया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र से परामर्षदाता श्रीमती पुष्पलता भाटी एवं श्रीमती लक्ष्मी नागदा ने हिंसा से पीडि़त महिलाओं को प्रदत्त की जाने वाली सहायता के बारे में अवगत कराया गया।
संभागीय आयुक्त भट्ट ने जनजाति क्षेत्र में महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास पर विषेष बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज स्तर पर समग्र प्रयास करते हुए विभिन्न समाजों के पदाधिकारियों, क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न सामाजिक संस्थाओं/संगठनों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। उन्होंने चर्चा के दौरान महिला हिंसा एवं प्रताड़ना को रोकने लिये निवारणात्मक कार्य एवं प्रयासों पर समग्र रूप से प्रभावी कदम उठानेे के निर्देष प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन के लिये महिलाएं तैयार हैं, उन्हें सषक्त एवं जागरूक करने के लिये अपेक्षित कदम उठाने की जरूरत है।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह, महिला अधिकारिता उपनिदेशक संजय जोषी, प्रचेता मंजू चौबीसा, थानाधिकारी नरेन्द्र जैन मय स्टाफ मौजूद रहे।