उदयपुर 29 जनवरी 2023 । अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) प्रभा गौतम ने बताया कि जिले में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के मद्देनजर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 31 जनवरी तक कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं के लिए अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों पर प्रभावी रहेगा। विद्यालयों को आदेश की पालना के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
उदयपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर के द्वारा दिये गए आदेश के अनुसार उदयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ सभी निजी स्कूल और सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। स्कूल का स्टाफ अपने निर्धारित समय से आएगा। आदेश के मुताबिक जिन स्कूलों में परीक्षायें चल रही हैं या परीक्षाओं की डेट घोषित हो गई, उनका शेड्यूल जारी टाइम टेबल के मुताबिक चलेगा।