उदयपुर। नगरीय शासन विभाग के संविदा एवं सेवानिवृत्त अस्थायी कर्मचारियों की सेवा हटाने के जयपुर से आए आदेश के बाद उदयपुर विकास प्राधिकरण ने अपने यहां सेवा दे रहे 23 कार्मिकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दीं। यूडीए सचिव राजेश जोशी ने यूडीएच के संयुक्त सचिव के निकाले आदेश की पालना में दो अलग-अलग आदेश निकाले, जिसमें 23 कार्मिकों की सेवाएं समाप्त कर दीं गईं।
आदेश में सभी इन कार्मिकों को अपना कार्यभार और रिकार्ड संबंधित सहायक प्रभारी अधिकारी को दिए जाने को कहा गया था। सेवानिवृत्ति के बाद ईओआई के जरिए फ्क्सि पारिश्रमिक पर लगे आठ कार्मिकों को हटा दिया गया। इनमें बीएल कोठारी, तुलसीराम शर्मा, मुश्ताक अली, ताराचंद शर्मा, देवेन्द्र सैनी, लक्ष्मण सिंह, सोमेन्द्र पुरी और विष्णुप्रसाद शामिल थे। जबकि सेवानिवृत्ति के बाद समेकित वेतन पा रहे संविदाकर्मियों में शामिल पंद्रह कार्मिकों की सेवाएं भी तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दी गईं। इनमें तहसीलदार ध्यानचंद दयाल, नायब तहसीलदार गिरजा शंकर चौबीसा, भू अभिलेख निरीक्षक रोशनलाल जैन, सहायक लेखाधिकारी सैकण् ज्ञानेश्वर शमा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मुस्तकीम खान, वरिष्ठ सहायक कमलचंद बापना, कैलाश शर्मा, कनिष्ठ सहायक मदनलाल सालवी, माधोसिंह चौहान, बेलदार रामचंद गुर्जर, दीतारामा,नारायण लाल, बागवान देवीलाल गमेती, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कालूलाल शामिल था।