उदयपुर: देवराज प्रकरण में कांग्रेस ने किया भाजपा सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन !
उदयपुर: कांग्रेस ने देवराज प्रकरण के बाद उदयपुर में हुई आगजनी और पथराव की घटना के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उदयपुर लोकसभा के लिए प्रत्याशी रहे पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा ने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरती गई। जिसके चलते शहर का माहौल बिगड़ा और राज्य सरकार और जिला प्रशासन इसे रोकने में पूरी तरह विफल रहा। हालांकि उन्होंने चाकूवार के आरोपी सहपाठी के आवास पर भजनलाल सरकार के चलाए बुलडोजर की कार्रवाई का समर्थन किया।