उदयपुर, 09 जुलाई 2022 : केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। देश मे बढ़ती महंगाई पर मुखर होते हुए उदयपुर काँग्रेस के प्रदेश महासचिव अरमान जैन ने कहा- ' 2014 में गैस सिलेंडर के दाम 414 रुपये था। केंद्र सरकार ने सात साल में 1053 रुपया पहुंचा दिया है। लगातार देश में महंगाई बढ़ रही है । देश मे गैस सिलेंडर ही नही पेट्रोल -डीजल,खाने का तेल,दाल समेत हर एक वस्तु का रेट आज आसमान छू रहा है। आम जन की दिनप्रतिदिन बढ़ रही महंगाई से कमर टूट चुकी है। केंद्र सरकार के जुमलों से जनता थक चुकी है। आज उदयपुर के कई चौराहों पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ गैस सिलेंडर के निरंतर बढ़ते दामों के विरोध में शहर में फ़्लेक्स लगायें।'
जैन ने कहा की केंद्र सरकार सिर्फ़ बड़े उद्योगपतियों का फ़ायदा पहुँचना चाहती है। देश की आमजनता से उनका कोई लेना देना नही हहै। 2014 में सिलेंडर का दाम 414 रुपया था, तब सड़कों पर स्मृति ईरानी दिखती थी, आज सिलेंडर का दाम 1053 रुपया हो गया है। अब स्मृति ईरानी गायब हो चुकी है, इसलिए युवा कांग्रेस ने उनकी खोज प्रारंभ कर दी है। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता सौरभ शर्मा, प्रदेश सचिव रोहित पालिवाल,विधानसभा उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव,पंकज उपाध्याय,पार्षद हिदायत तुल्ला,अभिजीत खिंची,धर्मेंद्र चौबीसा,करण सोनी,दिलीप सिंह चौहान,एवं अन्य युवा कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित रहे।